बिहार में घर बैठे ले सकते हैं बालू बेचने का लाइसेंस, ये है तरीका

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहारवासी अब घर बैठे बालू बेचने का लाइसेंस ले सकते हैं। इसके लिए आपको खनन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।

खबर के अनुसार बालू का भंडारण और बिक्री का लाइसेंस कोई भी व्यक्ति अथवा फर्म ले सकता है। इसके लिए विभाग को 10 हजार रुपये शुल्क देना होगा। इसके बाद आप बिहार में बालू बेचने का कारोबार कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की बालू बेचने का लाइसेंस लेने के लिए आपको खनन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां लिंक दिया गया हैं जिसपर आपको क्लिक करना होगा और इसमें नाम, पता, पहचान पत्र, मोबाइल और मेल आइडी देना होगा।

इसके बाद आपको भंडारण स्थल का कागजात देना होगा। अगर अपनी जमीन है तो दाखिल-खारिज और मालगुजारी रसीद यदि जमीन किराए पर लिया है तो लीज की प्रति देना होगा। इसके बाद ऑनलाइन के द्वारा ही लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment