पटना-मुजफ्फरपुर-गोपालगंज- गोरखपुर-लखनऊ-आगरा के लिए बस सेवा शुरू, जानें किराया

न्यूज डेस्क: बस से यात्रा करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार पटना-मुजफ्फरपुर-गोपालगंज- गोरखपुर-लखनऊ-आगरा के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही हैं। यात्रीगण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

खबर के अनुसार  बिहार परिवन सेवा (BSRTC) की एसी वॉल्वो बस इस रूट पर सेवा देगी। इसके लिए परिवहन विभाग के द्वारा किराया भी तय कर दिया गया हैं। साथ ही साथ यात्रियों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

बता दें की यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड (गांधी मैदान) से शाम चार बजे मुजफ्फरपुर-गोपालगंज- गोरखपुर-लखनऊ-आगरा के लिए खुलेगी। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार इस बस से ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। 

बस का किराया : 

पटना से लखनऊ का किराया 1000 रुपया।

पटना से गोरखपुर का किराया 650 रुपया।

गोपालगंज से आगरा का किराया 1000 रुपया।

मुजफ्फरपुर से आगरा का किराया 1300 रुपया।

0 comments:

Post a Comment