पटना में बनेगा बिहार का दूसरा डबलडेकर रोड, जानें हर डिटेल

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छपरा के बाद बिहार के पटना शहर में राज्य का दूसरा डबलडेकर रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। 31 अगस्त को बिहार के दूसरा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास होगा।

बिहार के पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए कहा है की राजधानी पटना का पहला और बिहार के दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2021 के शिलान्यास के साथ ही शुरू हो जाएगा। 

बता दें की इस डबलडेकर रोड का निर्माण करगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक किया जायेगा। इस सड़क के निर्माण से सबसे बड़ा लाभ यह होगा की कोई भी गाड़ियां एक फ्लाईओवर से दूसरे फ्लाईओवर पर आ जा सकेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाईओवर में तीन जंक्शन बनाए जाएंगे जो करगिल चौक, कृष्णा घाट व एनआईटी मोड़ के नजदीक होंगे। जबकि इसकी संपर्कता करगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णाघाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज व महेंद्रू से होगी। तीन साल के अंदर राजधानी पटना में इस डबलडेकर रोड का निर्माण कर पूरा कर लिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment