पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद में भी बालू की दरें तय

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने पटना के साथ साथ भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद में बालू की सरकारी दरें तय कर दी हैं। उसी अनुसार बालू लाइसेंसधारी बालू को बेच सकते हैं।

बता दें की बिहार के नदी तल में बालू का खनन जून से सितंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान बालू की कीमतों में बढ़ोतरी देखि जा सकती हैं तथा बालू की कालाबाजारी भी हो सकती हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने कीमतों को तय कर दिया हैं।

खबर के अनुसार पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बिक्रम, पालीगंज, बिहटा, दुल्हिनबाजार और मनेर प्रखंड के सर्कल ऑफिसर को सतर्क रहने को कहा है तथा बालू के अवैध धंधा करने वाले लोगों पर कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं। 

पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद में भी बालू की दरें तय। 

पटना में प्रति 100 घन फीट बालू की कीमत 4,027 रुपये। 

भोजपुर जिले में प्रति 100 घन फीट बालू की कीमत 4,000 रुपये। 

रोहतास और औरंगाबाद में प्रति 100 घन फीट की दर 3,950 रुपये तय की गई है। 

0 comments:

Post a Comment