बिहार के 11 जिलों में खुलेंगे 21 CNG स्टेशन, जानें कहां-कहां

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने  वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर महीने तक बिहार के करीब 11 जिलों में CNG स्टेशन खोले जाएंगे। इसकी जानकारी परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गेल, आईओसीएल, थिंक गैस, आईओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद दी हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, और गया में दिसंबर माह तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

आपको बता दें की इन शहरों में CNG स्टेशन खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा। क्यों की इन शहरों के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। ऐसे में ये लोग अपने गाड़ियों में CNG का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे प्रदूषण भी कम होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन हैं। जबकि बेगुसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन काम कर रहा है। बहुत जल्द राज्य के अन्य शहरों में भी CNG स्टेशन काम करने लगेगा।

0 comments:

Post a Comment