पटना सहित राज्य के सभी 38 जिलों में बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार  बंगाली की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर के क्षेत्र और मौसमी कारकों के प्रभाव से 16 और 17 अक्टूबर को बिहार के 38 जिलों में मौसम बिगड़ सकता हैं। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज से अगले 72 घंटे के बाद दक्षिण बिहार के पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में कुछ स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना नजर आ रही हैं। 

वहीं उत्तर बिहार के गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने कहा है की मानसून की वापसी के बाद एक बार फिर बिहार में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे पटना सहित सभी 38 जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। इस बारिश से बिहार में थोड़ी ठंड आने की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment