पटना के 7 मुहल्लों में डेंगू का कहर, जानें क्या है लक्षण

न्यूज डेस्क: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के कई मुहल्लों में डेंगू का कहर जारी हैं। प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिलने से पटनावासी परेशान नजर आ रहें हैं। कोरोना के बाद उन्हें सबसे ज्यादा डेंगू से डर लग रहा हैं।

खबर के अनुसार पटना के कंकड़बाग, अगमकुआं, पटना सिटी, पुनाईचक, इंद्रपुरी, शिवपुरी और न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी डेंगू का नया हॉट स्पॉट बन गया हैं। इन मुहल्लों में डेंगू के मरीज मिले हैं। इनका इलाज पीएमसीएच, एनएमसीएच के साथ साथ पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है। 

आपको बता दें की इन मुहल्लों के अलावे मछुआ टोली, पुनपुन, गर्दनीबाग, स्लम बस्ती से भी एक-दो डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। इसलिए पटना के किसी भी मुहल्लों में रहने वाले लोग सावधान रहें तथा अपने घर से मच्छर को दूर रखने की कोशिश करें। साथ ही साथ रात को मच्छरदानी लगा कर सोये।

जानें क्या है लक्षण: सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी की मानें तो डेंगू होने पर इंसान को बुखार आना, खांसी और सांस में दिक्कत आना इसके मुख्य लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी परेशानी होती हैं तो वो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। 

0 comments:

Post a Comment