हालांकि इस दौरान मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए मरीज के परिजन इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं दुर्गापूजा के अवसर पर पटना AIIMS और IGIMS सहित सभी प्रकार के अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगें।
आपको बता दें की पटना आइजीआइएमएस में दो दिन ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी में विभागों के डाक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर जारी किया गया है। वहीं पटना एम्स में सिर्फ नवमी व दशमी को ओपीडी सेवा बंद रहेगी। लेकिन कोरोना व इमरजेंसी रोगियों का उपचार जारी रहेगा।
पटना AIIMS और IGIMS में दो दिन बंद रहेगी ओपीडी, इमरजेंसी नंबर जारी
सिविल सर्जन का नंबर 9470003600
पीएमसीएच अधीक्षक का नंबर 9470003549
आइजीआइएमएस का नंबर 0612-2287225, 2287152
आइजीआइसी का नंबर 0612-2300845, 2371470
0 comments:
Post a Comment