गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन मालिक से मांगें पांच दस्तावेज

न्यूज डेस्क: गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आपको जमीन मालिक से पांच तरह के दस्तावेज मांगने चाहिए। साथ ही साथ इन दस्तावेजों की जांच सरकारी स्तर पर करनी चाहिए। इससे आपके साथ फर्जीवाड़ा नहीं होगा तथा आप सही जमीन खरीद सकेंगे।

गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन मालिक से मांगें पांच दस्तावेज। 

1 .गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन खरीद रहें हैं तो आपको जमीन मालिक से जमीन की पुरानी रजिस्ट्री पेपर की मांग करनी चाहिए।

2 .गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में कई बार जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) के जरिए जमीन बेची जाती है। ऐसी स्थिति में पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) पेपर की मांग करें।

3 .अगर जमीन कोई कंपनी या फर्म के द्वारा बेचा जा रहा हैं तो उससे रेरा द्वारा पंजकृत रजिस्ट्रेशन पेपर की मांग आवश्य करें।

4 .गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन खरीदते समय जमीन मालिक से लगान रसीद की मांग आवश्य करें। इससे यह पता चलेगा की जमीन का टैक्स दिया गया है या नहीं।

5 .गुरुग्राम-दिल्ली-नोएडा में जमीन खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले जमीन को सरकारी अमीन से मापी करा लें।

0 comments:

Post a Comment