पूर्णिया, नालंदा, नवादा में जमीन का कागज कैसे निकालें, ये है तरीका

न्यूज डेस्क: पूर्णिया, नालंदा, नवादा में रहने वाले लोग ऑनलाइन के द्वारा अपने जमीन का कागज निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने जमीन के कई कागजातों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया हैं। जिसका लाभ राज्य के सभी जिलों में रहने वाले लोगों को प्राप्त हो रहा हैं।

पूर्णिया, नालंदा, नवादा में जमीन का कागज कैसे निकालें, ये है तरीका।

खसरा-खतौनी, नकल निकालें : पूर्णिया, नालंदा, नवादा में रहने वाले लोग http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx वेबसाइट पर जा कर जिला, अंचल और गांव को सलेक्ट करते हुए अपने जमीन का खसरा-खतौनी और नकल आसानी से निकाल सकते हैं।

केवाला पेपर निकालें : पूर्णिया, नालंदा, नवादा में रहने वाले लोग bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा कर view registered documents पर क्लिक करते हुए अपने जमीन का केवाला पेपर निकाल सकते हैं। इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

जमीन का रसीद निकालें : पूर्णिया, नालंदा, नवादा के लोग http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन भुकतान करें पर क्लिक करते हुए अपने जमीन का रसीद निकाल सकते हैं और उसे डाउनलोड प्रिंट निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment