मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय और अररिया में अति भारी बारिश की संभावना हैं। इसी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में रहने वाले लोग बारिश के दौरान घर में रहें।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय , समस्तीपुर, खगडिय़ा और सहरसा के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। कुछ इलाकों में आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिणी पश्चिम हिस्से में स्थित हैं। जिसका असर बिहार के कई जिलों में दिखाई देगा। इस असर से इन जिलों में तेज बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसलिए सावधान रहें।
0 comments:
Post a Comment