पटना में घर बनाने का सपना हैं, तो जाने क्या है जमीन रेट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में बहुत से लोगों का घर बनाने का सामना होता हैं। क्यों की आज के समय में पटना देश के उन बड़े शहरों में शामिल हैं यहां सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। अगर आप भी पटना में घर बनाना चाहते हैं तो आप जमीन के रेट को जान लें।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल के अंदर पटना के आस-पास के इलाकों में जमीन का रेट पांच गुना से भी ज्यादा बढ़ा हैं। पटना के खगौल, दानापुर, बिहटा आदि इलाकों में जमीन की कीमत आसमान छूने लगी हैं। इन इलाकों में जमीन की खरीद बिक्री सबसे ज्यादा हो रही हैं। 

पटना में घर बनाने का सपना हैं, तो जाने क्या है जमीन रेट?

बिहटा में जमीन का रेट 30 से 40 लाख प्रति कट्ठा। 

सगुना मोड़ से खगौल स्टेशन 85 लाख से 90 लाख। 

दानापुर में जमीन का रेट 50 लाख के आस-पास। 

गोला रोड ब्रांच रोड 25 लाख से 50 लाख प्रति कट्ठा। 

बड़ी खगौल में जमीन का रेट 5 से 10 लाख प्रति कट्ठा।

शिवाला से सदीसोपुर एरिया में 15 से 20 लाख प्रति कट्ठा। 

नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका 10 लाख के आस-पास।

गया रोड का इलाका, संपतचक, गौरीचक, धनरुआ, जीरो माइल  के इलाकों में जमीन का रेट 3 लाख से 25 लाख तक हैं। 

0 comments:

Post a Comment