खबर के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन आज यानि की एक दिसंबर से लेकर मार्च 2022 तक के लिए बढ़ रहेगा। वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन दिनों में भी कटौती कर दी हैं। इसलिए यात्रा से पहले यात्रीगण IRCTC की वेबसाइट से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी-बिहार से गुजरने वाली 46 ट्रेनें आज से नहीं चलेगी, यहां देखिये पूरी लिस्ट?
ट्रेन नंबर 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 29 नवंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15903 /15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ 6 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12988 /12987 अजमेर सियालदह अजमेर 1 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 11306/ 11105 झांसी कोलकाता झांसी 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12177/ 12178 हावड़ा मथुरा हावड़ा 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12873 /12874 हटिया आनंद विहार हटिया 30 नवंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12529 /12530 पाटलिपुत्र लखनऊ पाटलिपुत्र 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15162/ 15161 बनारस मुजफ्फरपुर बनारस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 14004 /14003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12583 /12385 हटिया आनंद विहार हटिया 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15624 /15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15707 /15708 कटिहार अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 3 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15955 /15956 कामाख्या दिल्ली कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 14534 /14533 अंबाला कैंट बरौनी अंबाला कैंट 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 14006 /14005 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 14674/ 14673 अमृतसर जयनगर अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15624/ 15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12357/ 12358 कोलकाता अमृतसर कोलकाता 30 नवंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 22857 /22858 संतरागाछी आनंद विहार संतरागाछी 6 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12585 /12586 आनंद विहार संतरागाछी आनंद विहार 6 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12325 /12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13429/ 13430 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन 3 दिसंबर से 26 फरवरी तक नहीं चलेगी।
0 comments:
Post a Comment