पटना के ज्योतिष की मानें तो यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 04 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर बाद 03:07 बजे समाप्त होगा। यानी पूरा ग्रहण 4 घंटे 8 मिनट का होगा। वहीं ग्रहण का परमग्रास समय करीब दो मिनट रहेगा।
सूर्य ग्रहण पर करें इस मंत्र का जाप, राहु-केतु के प्रभावों से मिलेगी मुक्ति।
तमोमय महाभीम सोमसूर्य विमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण पर इस मंत्र जाप राहु और केतु के आह्वान और उनसे शांति प्रदान करने की कामना के लिए किया जाता है। इससे राहु-केतु के प्रभावों से मुक्ति मिलती हैं और इंसान के जीवन पर राहु-केतु का बुरा प्रभाव नहीं होगा। इसके जाप से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।
0 comments:
Post a Comment