एक रिपोर्ट के अनुसार टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों में एक तेज बॉलर, जबकि चार स्पिन गेंदबाज हैं। इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की टेस्ट क्रिकेट की तरह टी20 क्रिकेट में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदवा हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज?
ड्वेन ब्रावो: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर हैं। इन्होने टी20 में 24 की शानदार औसत से 587 विकेट अपने नाम किये है।
इमरान ताहिर: साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने वाले इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर हैं। स्पिनर इमरान ताहिर ने अभी तक 356 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 451 विकेट अपने नाम किये है।
राशिद खान : इस लिस्ट में लेग स्पिनर राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 450 विकेट चटकाए है।
सुनील नारायण : इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्पिनर सुनील नारायण आते है। सुनील ने टी20 क्रिकेट में 437 विकेट लिए हैं।
शाकिब अल हसन : इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन का नाम हैं। शकीब अल हसन के नाम पर टी20 में कुल 416 विकेट है।
नोट : विकटों की ये लिस्ट इंटरनेशनल के साथ साथ अलग-अलग देशों में होने वाले लीग मैचों की भी हैं।
0 comments:
Post a Comment