ये है भारत की टॉप-5 सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी

खेल समाचार : वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के कई बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की हैं। लेकिन भारत के सबसे सफल ओपनिंग जोड़ो में सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली पहले नंबर पर हैं। इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से कई बड़ी साझेदारियां की हैं और अपनी टीम को जीत दिलाया हैं।

ये है भारत की टॉप-5 सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी?

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर : भारत के सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी में सचिन और गांगुली पहले नंबर पर हैं। इन दोनों ने बतौर ओपनर 136 मैच में 6609 रन जोड़े हैं। साथ ही साथ 21 शतकीय साझेदारी की हैं। 

रोहित शर्मा और शिखर धवन : इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा का नाम हैं। इन दोनों ने 16 शतकीय और 14 अर्धशतक साझेदारी किये हैं और 4802 रन बनाएं हैं।

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर : भारत की तीसरी और सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की हैं। इन्होने 93 वनडे मैचों में 12 शतकीय साझेदारी की हैं और 3919 रन बनाये हैं।

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग : इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का नाम हैं। इन्होने कुल 38 बार वनडे में ओपनिंग की हैं और 1870 रन बनाएं हैं।

सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत : इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत का नाम हैं। इन्होने 50 वनडे मैच में पारी का आगाज किया और 30.54 की औसत से 1680 रन जोड़े जिसमें 2 बार शतकीय और 6 बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की हैं।

0 comments:

Post a Comment