भागलपुर में चार जगहों पर बनेगा गाड़ी पार्किंग, हो गया टेंडर

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के भागलपुर में चार जगहों पर गाड़ी पार्किंग बनाया जायेगा। इसको लेकर टेंडर का काम पूरा कर लिया गया हैं। इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रशाद ने दी हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा हैं की भागलपुर शहर में गाड़ी पार्किंग के लिए चार स्थानों का चयन कर लिया गया हैं। बहुत जल्द पार्किंग का शुरू किया जायेगा। वहीं भागलपुर में गंगा नदी के किनारे हो रहे रिवर डेवलपमेंट का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा की बरारी पुल घाट पर रिवर डेवलपमेंट के तहत हो रहे काम को वन विभाग द्वारा एनजीटी से एनओसी नहीं मिला हैं। जिसके कारण यहां के काम को रोक दिया गया हैं। हालांकि दो महीने के अंदर इस काम को शुरू किया जायेगा।

वहीं उन्होंने कहा की सुल्तानगंज में एक और रिवर फ्रंट बनेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तलाश हो रहे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए और शहर में बिछ रहे पाइप लाइन को भी जल्द पूरा करने के कहा।

0 comments:

Post a Comment