खबर के अनुसार यूपी में मानसून के सिस्टम एक्टिव होने के बाद कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही हैं। वहीं इस दौरान आसानी बिजली गिरने से लोगों को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा हैं।
बता दें की आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश के बांदा में चार, फतेहपुर में दो, बलरामपुर में दो, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर तथा चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं लोग घायल भी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। साथ ही साथ आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने को कहा हैं।

0 comments:
Post a Comment