पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत 13 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज यानि की शुक्रवार को बिहार के पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत 13 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और जहानाबाद जिले तेज बारिश के साथ साथ वज्रपात होने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं।

बता दें की राज्य के अधिकतर हिस्सों में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रवाह बना हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं तथा लोगों से सावधान रहने की अपील की हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए कहा हैं की आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही साथ कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और ऊंचे पेड़ या बिजली के पोल से दूर रहें।

0 comments:

Post a Comment