खबर के अनुसार सोमवार को भोजपुर और कैमूर जिले में ठनका की चपेट में आने से 3-3 लोगों की जान गवाई हैं। जबकि जहानाबाद में दो और पटना, रोहतास एवं औरंगाबाद में भी एक-एक शख्स की जान आसमानी बिजली गिरने से गई हैं।
आपको बता दें की औरंगाबाद के ओबरा में खुदवां थाना इलाके में खेत में काम करने के दौरान ठनका गिरने से एक किसान की मौत हुई हैं। वहीं पटना के पालीगंज में भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।
भोजपुर जिले में सहार थाना इलाके के ननउर गांव में रोपनी कर रही तीन महिलाओं पर ठनका गिरी हैं। जिसमे दो महिलाओं की मौत हो गई हैं। जबकि भभुआ थाना इलाके के रामपुर गांव में एक युवक की ठनका गिरने से मौत की खबर हैं। इसतरह से बिहार में ठनका लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा हैं।

0 comments:
Post a Comment