पटना, रोहतास और मधुबनी में 21 पदों पर वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पटना, रोहतास और मधुबनी में 21 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। अगर आप बिहार के इन शहरों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

1 .आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Occupational Therapist

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 1 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.aiimspatna.org

2 .महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक में निकली वैकेंसी। 

 पद का नाम : Principal, Assistant Professor, अन्य पद।

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 19 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : रोहतास।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.mdurohtak.ac.in

3 .मधुबनी जिला बिहार में कई पदों पर निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Assistant

 योग्यता : स्नातक।

 पदों की संख्या : कुल 1 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : मधुबनी।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://madhubani.nic.in/

ऐसे करें अप्लाई : पटना, रोहतास और मधुबनी में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment