खबर के अनुसार गुरुवार को पीएम मोदी के देवघर आने की आधिकारिक सूचना जारी की गई हैं। नरेंद्र मोदी इसी महीने की 12 जुलाई को देवघर आएंगे। इस दौरान वे एयरपोर्ट और एम्स के 250 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
बता दें की 12 जुलाई को पीएम मोदी सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
वहीं केन्द्रीय नागरिक विमान सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के अगले दिन से यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए उड़ानें भरी जाएंगी। इंडिगो की फ्लाइट देवघर से इन शहरों के लिए उड़ान भरेगी।

0 comments:
Post a Comment