खबर के अनुसार 24 घंटे के अंदर लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 98 नए मरीज मिले हैं। जबकि नोएडा में 79, गाजियाबाद में 33, झांसी में 14, वाराणसी में 13, गोरखपुर में 21, लखीमपुर में 6, मरेठ में 12, प्रयागराज में 12 और कानपुर 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी हैं। इससे उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3375 हो गई हैं। वहीं राहत वाली बात यह हैं इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 603 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं।
जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश में जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं उसमे से ज्यादातर मरीज चार से पांच दिन में ठीक हो जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चहिये और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment