पटना, भागलपुर, लखीसराय समेत 7 जिलों में CDPO का तबादला

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, भागलपुर, लखीसराय समेत 7 जिलों में CDPO का तबादला किया गया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार के संबंधित विभागों ने गुरुवार को 1448 विभिन्न कैडर के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया हैं। इसमें समाज कल्याण विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला किया गया हैं। जिसमे सात सीडीपीओ शामिल हैं। 

पटना, भागलपुर, लखीसराय समेत 7 जिलों में CDPO का तबादला?

रूबी कुमारी को आइसीडीएस से पश्चिम चंपारण भेजा गया हैं। 

अमृता रंजन को लखीसराय से अररिया भेजा गया हैं। 

जया मिश्रा को फतुहा पटना से भागलपुर भेजा गया हैं। 

सुमन सिन्हा पुनपुन, पटना से किशनगंज भेजा गया हैं। 

शबनम मोईन को पीरो, भोजपुर से कैमूर भेजा गया हैं। 

ममता रानी बारूण, औरंगाबाद से शेखपुरा भेजा गया हैं। 

सीमा कुमारी को अगियाव, भोजपुर से गोपालगंज भेजा गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment