एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार से गुजरने वाली गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए बिहार के कई जिलों में सर्वे का काम शुरू हो गया हैं। साथ ही साथ इस एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं। भारतमाला परियोजना 2 के तहत इसका निर्माण किया जायेगा।
वहीं वाराणसी से कोलकाता के बीच भी एक छह लें का एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा जो बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया से होकर गुजरेगा। इसके लिए भी सर्वे का काम चल रहा हैं। बहुत जल्द इसका टेंडर निकाला जा सकता हैं।
बता दें की रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे रक्सौल, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर और बांका से गुजरेगा। जबकि पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी इसी शाम शुरू किया जा सकता हैं। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
चार नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बिहार?
गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे।
0 comments:
Post a Comment