खबर के अनुसार महानंदा एवं कनकई नदी में ऊफान के कारण पूर्णिया जिले के कई गांव में बाढ़ जैसे हालत उत्पन हो गए हैं। जबकि परमान नदी का पानी भी गांवों में घुसने लगा है। इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं और लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
वहीं कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने से सुपौल जिले के लोगों की भी टेंशन बढ़ने लगी हैं। जबकि अररिया के फारबिसगंज में नदी उफान पर हैं जिसके कारण कई गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है। कटिहार जिले में महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगा हैं।
बता दें की नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों के गांव प्रभावित हो चुके हैं। आने वाले दिनों में हालात और भी खराब होंगे। क्यों की नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
.jpg)
0 comments:
Post a Comment