पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में इंटर पास को मिलेगी छात्रवृत्ति

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में इंटर पास छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृति उन छात्रों को मिलेगी जिन्हे इंटर में 72 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आये हैं।

खबर के अनुसार नेशनल स्कीम छात्रवृत्ति के तहत सामान्य श्रेणी के विज्ञान संकाय में 375 अंक तक लाने वाले छात्र और छात्राओं को यह छात्रवृत्ति मिलेगी। जबकि कला संकाय में 372 अंक और वाणिज्य संकाय में छात्र के 378 और छात्रा के 376 अंक लाने वालों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बता दें की शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के बोर्ड के विद्यार्थियों को सेंट्रल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती हैं। इस साल बिहार इंटर के तीन लाख 50 हजार विद्यार्थियों को नेशनल स्कीम छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसको लेकर कट ऑफ जारी कर दिया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने संकायवार छात्रों के नाम, उनके रोल नंबर, अभिभावक के नाम के साथ जारी किया है। जिन छात्र-छात्राओं का नाम इसमें शामिल हैं वो इस नेशनल स्कीम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment