खबर के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने भोजपुर जिले के आरा जंक्शन से महज साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगजीवन हॉल्ट को रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजा हैं। बहुत जल्द जगजीवन हॉल्ट को रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित किया जा सकता हैं।
बता दें की इस जंक्शन से पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से प्रस्तावित आरा-बलिया रेल लाइन गुजरेगी। इस रेल लाइन के निर्माण को लेकर भी तैयारी की जा रही हैं। इसको लेकर डीपीआर बनाया जा रहा हैं। बहुत जल्द डीपीआर तैयार कर लिया जायेगा।
यह नई रेलवे लाइन भोजपुर जिले के मसाढ़, धमार, उमरावगंज, धमवल होते हुए बक्सर जिले के नैनीजोर के पास गंगा नदी को पार करके यूपी में काठही कृपालपुर हल्दी, सोहिलपुर होकर बलिया के पास छपरा-वाराणसी रेल लाइन में मिलेगा।
.png)
0 comments:
Post a Comment