पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल समेत 33 जिलों में मिले 363 कोरोना मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल समेत 33 जिलों में कोरोना के 363 नए मरीज मिले हैं। 

खबर के अनुसार राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 1,23,691 सैम्पलों की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमे 363 पॉज़िटिव मामले मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1743 हो गई हैं। इस दौरान पहले से संक्रमित  468 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना में सबसे अधिक 118 नए मरीज मिले हैं। जबकि मुजफ्फरपुर में 22, भागलपुर और सुपौल में 20-20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, वैशाली में 9, सीतामढ़ी में 8 मरीज मिले हैं। 

वहीं पूर्णिया में 6, रोहतास में 5, मधेपुरा में 5, खगड़िया में 8, गया में 9, जमुई में 5, कैमूर में 6, कटिहार मे 4, अरवल में 9, औरंगाबाद में 7, बांका में 7, बेगूसराय में 5, अरवल में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment