पटना, बक्सर, गोपालगंज समेत 7 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के दानापुर में पटना, बक्सर, गोपालगंज समेत 7 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। आज से रैली शुरू हो गया हैं। 

खबर के अनुसार दानापुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी। इस रैली में राज्य के सात जिलों के युवा भाग लेंगे। इसको लेकर भर्ती बोर्ड के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं ताकि युवाओं को इसकी जानकारी मिल सके। 

आपको बता दें की युवा अग्निवीर भर्ती रैली मैदान जाने के लिए दानापुर हाथीखाना मोड़ से आनंद बाजार विद्युत पावर सब स्टेशन होते हुए मुख्य आर्मी के गेट से अंदर जाएंगे। इसको लेकर यहां पूरी तैयारी कर ली गई हैं ताकि युवाओं को कोई परेशानी ना हो। 

पटना, बक्सर, गोपालगंज समेत 7 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली?

1 दिसंबर को गोपालगंज जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

2 दिसंबर को गोपालगंज व वैशाली के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

3 दिसंबर को सिवान जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

4 दिसंबर को सारण जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

5 दिसंबर को सारण व पटना के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

 6 दिसंबर को पटना व भोजपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

7 दिसंबर को भोजपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

8 दिसंबर को भोजपुर व बक्सर जिले के के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

9 दिसंबर को पटना, सारण व सिवान जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 

10 दिसंबर को वैशाली, गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

11 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पटना, सारण, सिवान व वैशाली जिले के।

12 दिसंबर को पटना, सारण, सिवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

13 दिसंबर को गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 

14 दिसंबर को बिहार व झारखंड के सभी जिले की युवतियां भाग लेगी।

0 comments:

Post a Comment