पटना : बिहार के छात्रों को मोबाइल पर मिलेगी किताबें

पटना : बिहार में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के छात्रों को अब मोबाइल पर एप के माध्यम से किताबें मिलेगी। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले ई-लॉटस एप पर रजिस्टर करना होगा। 

खबर के अनुसार ई-लॉटस एप पर एक बार रजिस्टर करने के बाद छात्र कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के किताबों की पढ़ाई कर सकेंगे। इस एप पर छात्रों को किताबों के साथ साथ सभी चैप्टर ऑडियो और वीडियो भी मिलेगा। जिससे छात्र ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। 

आपको बता दें की ई-लॉटस एप पर चैप्टर वाइज़ वीडियो और पूरक सामग्री भी मौजूद हैं। जिससे खास कर मैट्रिक और इंटर के छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इससे इन्हे बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

ई-लॉटस के ई-लाइब्रेरी विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी उपयुक्त हैं। इस एप पर कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्य-पुस्तकों के पाठों के आधार पर विडियो भी उपलब्ध कराये गए हैं। इसलिए छात्र और शिक्षक दोनों इस एप को डाउनलोड कर लें।

0 comments:

Post a Comment