किडनी और लिवर में क्या-क्या अंतर होता है, जानिए?
1 .मनुष्य के शरीर में किडनी की संख्या दो होती हैं। जबकि लिवर की संख्या एक होती हैं।
2 .मेडिकल साइंस के अनुसार किडनी हमारे शरीर में कुछ भी स्टोर नहीं करती है। जबकि लीवर ग्लूकोस और फैट को स्टोर करती है।
3 .आपको बता दें की किडनी छोटी इकाइयों से बना एक जटिल अंग है जिसे नेफ्रॉन कहा जाता है। जबकि लीवर मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होती हैं।
4 .किडनी हमारे शरीर में रक्त के पोटेशियम, सोडियम और बाइकार्बोनेट की सांद्रता को भी नियंत्रित करती हैं। जबकि लिवर रक्त के थक्के का जमना, पित्त लवण का निर्माण करना ग्लूकोज को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहित करना आदि कार्य करती हैं।
5 .सबसे बड़ी बात यह है की किडनी हमारे शरीर का एक मूत्र प्रणाली अंग होता है। जबकि लीवर एक पाचन तंत्र अंग हैं।
0 comments:
Post a Comment