खबर के अनुसार इन बालू घाटों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां बालू खनन की अनुमति दी जाएगी। इससे मुजफ्फरपुर के लोगों को बालू की किल्लत से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही साथ घर-मकान बनाने वाले के लिए उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध होगा।
बता दें की जिला खनन पदाधिकारी ने बुधवार को मोरसंडी घाट मोतीपुर, मीनापुर प्रखंड में घोसौत घाट वन व टू व मीनापुर में ही खरहर घाट के लिए टेंडर जारी किया हैं। 14 फरवरी से 17 फरवरी के बीच टेंडर डालने की तिथि निर्धारित किया गया हैं।
जिला खनन पदाधिकारी हरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया हैं की टेंडर के कागजात की छानबीन के बाद 20 फरवरी काे नीलामी की प्रक्रिया हाेगी। बालू घाटों की नीलामी के बाद इन घाटों पर बालू का खनन शुरू कर दिया जायेगा। इन चाराें घाट से लाेगाें काे सफेद बालू मिलेगा।

0 comments:
Post a Comment