प्रयागराज से जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद समेत 7 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ाने

प्रयागराज : फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज से जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद समेत 7 शहरों के लिए जल्द ही उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी देश के 12 शहरों के लिए सीधी विमान सेवा का संचालन किया जाता हैं। लेकिन बहुत जल्द प्रयागराज से जयपुर, चेन्नई, नागपुर, कोलकाता, जम्मू, हैदराबाद और गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी। 

बता दें की इन नए शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने को लेकर इंडिगो और एलाइंस एयर के अलावा दो अन्य विमानन कंपनियों ने इच्छा जताई हैं। बहुत जल्द इन कंपनियों को इस नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल सकती हैं।

प्रयागराज से इन सात नए शहरों के लिए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में जगह दी जा सकती हैं और नए रूट पर विमान का संचालन किया जा सकता हैं। इस रूट पर विमान सेवा शुरू होने से प्रयागराज आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment