यात्रीगण ध्यान दें, बिहार में तैयार होंगे 18 अमृत स्टेशन

Patna News : बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बिहार में 18 अमृत स्टेशन तैयार करने जा रही हैं। इसकी घोषणा बजट के दौरान की गई हैं। 

खबर के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर रेल मंडल के 18 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा। इन सभी स्टेशनों पर बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यहां रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर बनेंगे। 

वहीं इस सभी अमृत स्टेशन पर लंबे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जायेगा। गिट्टी रहित रेल ट्रैक बनाएं जाएंगे। यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सीट बनाई जाएगी। साथ ही साथ इन सभी अमृत स्टेशनों पर 5जी कनेक्टिविटी की भी सुविधा उपलब्धता रहेगी।

बिहार में तैयार होंगे 18 अमृत स्टेशन?

अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए हाजीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, ढोली, रामदयालु नगर, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर, लखमीनिया, शाहपुर पटोरी, महेशखूंट, दिघवारा, साहेबपुर और कमाल का चयन किया गया है।

0 comments:

Post a Comment