खबर के अनुसार मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है की गुजरात के कई जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की स्थिति उत्पन होगी। साथ ही साथ कई जिलों में बारिश के साथ कई जगहों पर आसमानी बिजली भी गिर सकती है।
बता दें की 27 अप्रैल 2023 यानि की गुरुवार के दिन नवसारी, वलसाड, भावनगर, साबरकांठा, अरावली, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, छोटा उदेपुर, डांग और बोटाद जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं शुक्रवार यानि की 28 अप्रैल को गुजरात के अमरेली, राजकोट, कच्छ, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा, दाहोद, छोटा उदेपुर, तापी, डांग, नर्मदा, द्वारका, जामनगर और सुरेंद्रनगर जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं।
0 comments:
Post a Comment