गुजरात के टॉप-5 सबसे अमीर बिजनेस मैन?
गौतम अडानी : गुजरात के सबसे अमीर बिजनेस मैन में अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी का नाम हैं। इसके पास कुल 140200 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। गौतम अडानी का कारोबार भारत के साथ साथ दुनियाभर के देशों में फैला हैं।
करसनभाई पटेल : गुजरात के सबसे अमीर बिजनेस मैन में करसनभाई पटेल दूसरे नंबर पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 33800 करोड़ रुपये की हैं।
पंकज पटेल : गुजरात के सबसे अमीर बिजनेस मैन की लिस्ट में पंकज पटेल चौथे नंबर पर हैं। ये कैडिला हेल्थकेयर फॉर्मा के मालिक हैं और इनकी कुल संपत्ति 33700 करोड़ रुपये की हैं।
समीर और सुधीर मेहता ब्रर्दर्स : गुजरात के अमीर बिजनेस मैन की लिस्ट में ये दोनों चौथे और पांचवें नबंर पर आते हैं। इनकी कुल संपत्ति 21,900 करोड़ रुपये की हैं।
0 comments:
Post a Comment