गुजरात के वापी, सूरत, वडोदरा से यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गुजरात से यूपी-बिहार जानें वाले लोगों के लिए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने गुजरात के वलसाड, बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा से यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से चलाई जा रही हैं। ये ट्रेन वलसाड से खुलने के बाद बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबस, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर स्टेशन पर रुकते हुए दानापुर को जाती हैं। 

बता दें की इस ट्रेन का परिचालन 3 जुलई तक किया जायेगा। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक करें। साथ ही साथ आप ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें। 

ट्रेन संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन में  एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे लगाए गए हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस का टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment