खबर के अनुसार सोमवार को महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर खाद्य वस्तुओं का जांच अभियान चलाया गया हैं। इस जांच अभियान में खराब खाद्य पदार्थ पाए जानें के कारण इन दुकानों को सील कर दिया गया और कई पर जुर्माना लगाया गया।
बता दें की इस जांच अभियान के तहत करीब 500 किलो खराब हालत में मिली खाद्य वस्तुओं को नष्ट भी किया गया हैं। दरअसल शहर के कई दुकानों पर खराब हालत में खान-पान का समान बेचा जा रहा हैं। जिसके कारण इनपर एक्शन लिया गया हैं।
अहमदाबाद में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील?
चांदलोडिया में कृष्णा फूड सेंटर, गोता में आसापुरा भोजनालय,
बापूनगर में आसापुरा भोजनालय, सरसपुर में अंबिका भाजीपाउ,
लॉ गार्डन में इटालियोज पीजा, नवरंगपुरा में जय भवानी छोले भटूरे,
हाटकेश्वर सर्कल के निकट अमराईवाडी में राजेश दलवड़ा, नागरदालवड़ा,
लांभा में श्री अर्बुदा चवाणा एवं स्वीट मार्ट, श्री आंबेश्वर चवाणा एवं स्वीट मार्ट,
सरखेज गाम में बालाजी चाइनीज फूड, कर्णावती दाबेली तथा सारंगपुर दरवाजा के निकट न्यू रायपुर भजिया हाउस,
0 comments:
Post a Comment