खबर के अनुसार देश के टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर ने 24 वां स्थान प्राप्त किया हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साथ आईआईटी गांधीनगर की रैकिंग में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला हैं।
वहीं अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) को 85 वां स्थान मिला है। इस साल जीयू की रैंकिंग में 12 पायदान की गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले वर्ष जीयू संस्थान की ओवर ऑल रैंकिंग 37 थी, लेकिन इस साल इसकी रैकिंग 85वां हैं।
हालांकि एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में जारी प्रबंधक संस्थानों की रैकिंग में आईआईएम अहमदाबाद ने एकबार फिर से पहला स्थान लाने में सफल रहा हैं। आईआईएम अहमदाबाद प्रबंधन श्रेणी में देश में गत वर्ष की तरह इस साल भी टॉप पर रहा।
0 comments:
Post a Comment