खबर के अनुसार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है की अहमदाबाद-मुंबई के बीच कवच प्रणाली का कार्य जारी है, यह कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर 160 की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन होगा।
बता दें की अभी इस रूट पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किमी हैं। लेकिन बहुत जल्द इसे अपग्रेड किया जायेगा। मंगलवार को महाप्रबंधक मिश्र ने अपग्रेडेशन को लेकर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और कई तरह के निर्देश दिए।
अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को यात्रा करने में कम समय लगेगा। साथ ही साथ रेलवे के द्वारा इस रूट की विभिन्न स्टेशनों पर उच्च स्तर की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसको लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment