खबर के अनुसार यूपी के इन पांच एयरपोर्ट से विमान सेवा बहाल करने को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नागर विमानन महानिदेशालय को लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। जल्द ही विमान के संचालन को लेकर लाइसेंस जारी किया जा सकता हैं।
बता दें की केंद्र सरकार पहले ही इन हवाई अड्डों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रदान कर चुकी है। वहीं इन हवाई अड्डों के लिए संचार, नेविगेशन एवं निगरानी-हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली को लेकर प्रदेश सरकार के साथ करार भी हो गया हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पांचों एयरपोर्ट से विमान संचालन को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं। लाइसेंस मिलने के बाद विमानन कंपनियों से इन हवाईअड्डों से परिचालन शुरू करने का अनुरोध किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment