यूपी के मेरठ, आगरा, मथुरा समेत 5 जिलों में खुलेगी नई यूनिवर्सिटी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने यूपी के मेरठ, आगरा, मथुरा समेत 5 जिलों में नई यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी दी हैं। बहुत जल्द इन जिलों में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। 

खबर के अनुसार यूपी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में छह नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने के साथ 22 अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे उत्तर प्रदेश के मथुरा, फर्रुखाबाद, आगरा, गाजियाबाद और मेरठ में नई यूनिवर्सिटी खोलने क रास्ता साफ हो गया हैं। 

आपको बता दें की यूपी के मथुरा, फर्रुखाबाद, आगरा और गाजियाबाद में एक-एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। जबकि मेरठ में दो विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। इन विश्वविद्यालयों के खुलने से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों में निजी विश्वविद्यालयों के लिए राज्य सरकार कई तरह के इंसेंटिव देगी। साथ ही साथ नई पॉलिसी लेकर आएगी। इसको लेकर नई पॉलिसी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment