खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, खगड़िया और बांका जिले में हीट वेव की चेतावनी जारी की हैं। साथ ही साथ लोगों को धूप से बचने की सलाह दी गई हैं।
आपको बता दें की बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि 11 जून को बिहार के नॉर्थ ईस्ट पार्ट में हल्की बारिश की संभावना है। कुछ स्थान पर बारिश हो सकती हैं।
मंगलवार को प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी थी। आज भी राज्य के 9 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इसलिए दोपहर के समय बिना किसी काम के धूप में न निकले और भरपूर पानी पीये ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।
0 comments:
Post a Comment