खबर के अनुसार गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, कानपुर, उरई एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन होगा जो देश के 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगा। यात्रीगण इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें की यह यात्रा 22 जून से आरंभ होकर एक जुलाई को समाप्त होगी। आईआरसीटीसी की इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे।
कितना होगा किराया : इकोनामी श्रेणी में प्रति यात्री का किराया 18466 रुपये, एसी थर्ड की स्टैंडर्ड क्लास में 30668 रुपये और एसी सेकंड की कंफर्ट क्लास में 40603 रुपये किराया देना होगा। इस किराए में ही नाश्ता एवं दोपहर, रात्रि का शाकाहारी भोजन तथा बसों से भ्रमण भी शामिल है।
0 comments:
Post a Comment