कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर एयरलाइन्स कंपनियों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार 7 जून यानि बुधवार से मुंबई और बंगलुरू के लिए नए टर्मिनल से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं 16 जून से इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट कानपूर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़न भरेगी। इससे यात्रियों का आवागवन सुगम हो जायेगा। 

आपको बता दें की कानपुर को नए टर्मिनल की सौगात के 11वें दिन में ही कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट का एलान हो गया है। पहली बार कानपुर-दिल्ली के बीच 180 सीटर विमान उड़ान भरेगा। यात्रीगण ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। 

कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट?

बेंगलुरु की फ्लाइट दोपहर 1:05 बजे कानपुर आएगी और दोपहर 1:35 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी।

मुंबई की फ्लाइट दोपहर 3:25 बजे कानपुर एयरपोर्ट आएगी और 3:55 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।

दिल्ली की फ्लाइट कानपुर एयरपोर्ट पर 14.05 बजे आएगी और दिल्ली के लिए 14.35 बजे उड़ान भरेगी।

0 comments:

Post a Comment