बक्सर : बिहार में नियोजित शिक्षकों के तबादले में होगी देरी

बक्सर : बिहार में लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में नियोजित शिक्षकों के तबादले में एकबार फिर से देरी हो सकती हैं। शिक्षकों को तबादले के लिए और इंतजार करना पड़ सकता हैं। 

खबर के अनुसार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मामले में तबादले का पेच फंस गया है। दरअसल नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए इन्हे नियोजन इकाइयों से निकालकर जिला कैडर में शामिल कराने की तैयारी है।

बता दें की शिक्षा विभाग नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर रहा हैं। नई व्यवस्था के तहत नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाइयों से निकालकर जिला कैडर में शामिल किया जायेगा। जिला कैडर में आने के बाद ही अब इन्हे दूसरे  जिले में तबादला मिलेगा। 

दरअसल बिहार में करीब एक लाख नियोजित शिक्षक एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए दो वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अब नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद ही इन्हे दूसरे जिले में तबादले की सुविधा मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment