खबर के अनुसार बक्सर में जो स्ट्रीट लाइट खराब हो गया हैं, उसे ठीक किया जा रहा हैं। पहले चरण में शहर के बीचों-बीचों गुजरने वाली एनएच-120 सड़क के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मत चल रही हैं। बहुत जल्द इसे ठीक कर लिए जायेगा।
वहीं दूसरे चरण में खराब लाइट्स ठीक करने के साथ साथ कई जगहों पर नई लाइट भी लगाई जाएगी। इससे बक्सर शहर अंधेरा से दूर हो जायेगा और रात के समय लोगों को सड़कों पर आने-जानें में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
बता दें की बक्सर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नप द्वारा ईईएसएल कंपनी को टेंडर दिया गया हैं। ये कंपनी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दी हैं। बक्सर डुमरांव नगर परिषद दिवाली से पहले शहर को जगमग करने का काम पूरा कर लेगा।
0 comments:
Post a Comment