लुधियाना में 12 नवंबर को दिवाली, जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

न्यूज डेस्क : लुधियाना में इस साल 12 नवंबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जायेगा। धार्मिक मान्यता यह है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर पर आती हैं और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए लोग इस दिन अपने घरों में लक्ष्मी पूजा करते हैं। 

कार्तिक मास की अमावस्या तिथि : पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 13 नवंबर 2023 को सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा।

लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त : ज्योतिषशास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है। इसलिए दिवाली पर पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है।

वहीं दीपावली पर लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से इंसान के जीवन में समृद्धि आती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।

0 comments:

Post a Comment