पटना-बक्सर समेत सभी जिलों में प्याज का रेट 50 के पार

न्यूज डेस्क: बिहार में प्याज की कीमत आसमान छूने लगी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिन के अंदर पटना-बक्सर समेत सभी जिलों में प्याज का रेट 50 के पार चला गया हैं। इसकी कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही हैं।

खबर के अनुसार पटना के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत बढ़कर 70 से 75 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। जबकि एक सप्ताह पहले तक यहां 30 रुपये किलो के आस-पास प्याज मिल रहा रहा था। वहीं हाल राज्य के अन्य जिलों का भी हैं। 

बता दें की पटना की मंडियों में प्याज बेचने वाले दूकानदार बताते हैं की दूसरे राज्यों से प्याज नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण इसके दामों में तेजी आ रही हैं। छठ तक यहां प्याज का रेट 100 से 120 रुपये तक पहुंच सकता हैं। बता दें की सिर्फ चार दिन में प्याज 30 रुपये तक महंगा हुआ हैं। 

पटना-बक्सर समेत सभी जिलों में प्याज का रेट 50 के पार?

पटना में प्याज का थोक रेट 60 रुपए और खुदरा रेट 70 रुपये किलो। 

दरभंगा में प्याज का थोक रेट 55 रुपये किलो और खुदरा रेट 65 रुपये।

मुंगेर में प्याज का थोक रेट 70 रुपए किलो और खुदरा रेट 80 रुपये किलो। 

बक्सर में प्याज का थोक रेट 50 रुपये किलो और खुदरा रेट 60 रुपए किलो। 

भागलपुर में प्याज का थोक रेट 55 रुपये किलो और खुदरा रेट 65 रुपए किलो। 

समस्तीपुर में प्याज का थोक रेट 55 रुपये किलो और खुदरा रेट 68 रुपए किलो। 

0 comments:

Post a Comment